अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ने किया शिविर का निरीक्षण

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा ने भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत फार्मर्स रजिस्ट्री प्रौजेक्ट के तहत तहसील नदबई की ग्राम पंचायत मुख्यालय पहरसर एवं परसवारा में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने उपखण्ड स्तरीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर नोडल अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा को शिविरों में नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री शिविर में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अन्य कृषकों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कृषकों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि प्रत्येक कृषक की यूनिक आई.डी. बनाई जाये ताकि उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पहरसर एवं परसवारा पर आयोजित शिविरों में सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक अनुपस्थित पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और साथ ही सरकार की मंशानुरूप कृषकों को शत-प्रतिशत योजनाओं में लाभ दिलवाये जाने के निर्देश दिए।






