हवा चलने से खेतों में गिरी गेहूं की फसल किसान चिंतित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) क्षेत्र में पिछले दिनों से मौसम की करवट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले दो-तीन दिनों से तेज हवा चलने से जिन खेतों में गेहूं की फसल में किसानों ने एक-दो दिन पहले पानी लगाया था। उनकी फसल गिर गई है। क्षेत्र में हल्की बारिशऔर हवा से ठंडक भी लौट आई है। पिछले कुछ दिनों से सर्दी का सितम लगभग समाप्ति की तरफ हो गया था। दिन के वक्त तो धूप निकलने से लोगों को सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था। हां सुबह और रात में सर्दी जारी रही। दो दिन से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ। मौसम को देख किसान चिंतित हो उठे हैं। उनका कहना है कि जिन किसानों ने खेत में खड़ी गेहूं फसल एक-दो दिन पहले सिंचाई की थी। हल्की बारिश के साथ हवा चलने से कई किसानों के खेतों की फसल गिर गई है। मौसम के बदलते हुए मिजाज से किसानों को फिर नुकसान हो सकता है।






