हाथों में केसरिया निशान, मुख पर श्याम नाम लेकर खाटू धाम के लिए रवाना हुए पदयात्री

सोडावास ( 6 मार्च./ देवराज मीणा ) शीश के दानी की जय, हारे के सहारे की जय, खाटू नरेश की जय, श्याम बाबा की जय के जयकारो की गूंज से प्रातः काल की बेला में पूरा गाँव का वातावरण गुंजायमान हो उठा। बाबा श्याम की वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले में लाखों श्याम भक्त बाबा के दीदार को आतुर हो रहे हैं।
बाबा श्याम के 11 दिवसीय मेले में सम्मिलित होने के लिए गुरुवार को सुबह श्री श्याम मित्र मंडल आलनपुर के तत्वाधान में प्रातः काल की बेला में श्री कालश देव जी के मंदिर प्रांगण से जयकारों के साथ हाथ में केसरिया निशान व मुख पर श्याम नाम लेकर गुलाल उड़ाते हुए पदयात्रा खाटू श्याम के लिए सरपंच प्रतिनिधि बलराम चंदेला के तत्वाधान में रवाना हुए। पदयात्रियों में सुरेश डेलिकेट,परमाल, नरेश आर्मी, सचिन, रिंकू, खेतान,हरिराम, पूर्ण, अजय सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पद यात्रा में भाग लिया।






