जूठन न छोडे थाली मे विद्यार्थियों ने ली शपथ

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती चिराना कस्बे मे स्थित इन्दिरा स्कूल के संचालक संजय बारी ने सैकड़ों विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को संकल्प सहित शपथ दिलाकर अन्न का महत्व समझाते हुए बताया कि अपने कहीं पर भी समारोह मे जाये तब थाली मे उतना ही भोजन ले जितना अपनी आवश्यकता हो जूठन नहीं छोडे। अन्न का एक एक दाना भी उपयोगी है ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षाविद् सुभाष पारीक, सुभाष सैनी ,शक्ति सिंह शेखावत, ज्योति रोहिल्ला ,सावित्री पारीक, राधा कुमावत, संतोष एवं कुशल चंद बलाई आदि उपस्थित रहकर जूठन नहीं छोडऩे का संकल्प लिया।






