उदयपुरवाटी से श्री श्याम भक्त मंडल का जत्था 8 मार्च हो होगा खाटू रवाना

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड नंबर 24 में स्थित खाटू श्याम मंदिर से श्री श्याम भक्त मंडल का जत्था 8 मार्च खाटू के लिए रवाना होगा l श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष सुभाष हरलालका ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कश्मीर के वार्ड नंबर 24 में स्थित श्याम मंदिर से श्याम भक्त मंडल का जाता नाचते गाते हुए खाटू श्याम के दरबार में पहुंचकर चौखट पर शीश नवाएगा l
अध्यक्ष सुभाष हरलाका के अनुसार श्री श्याम भक्त मंडल का जाता कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए नाचते गाते खाटू श्याम पहुंचेगा जिसमें जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ श्याम भक्तों का स्वागत किया जाएगा l खाटू रवाना होने से पूर्व 7 मार्च गुरुवार को श्री श्याम मंदिर में श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में निशानों की पूजा अर्चना की गई एवं बाबा का कीर्तन किया गया l






