पचलंगी खातियो की ढाणी में स्थित भेरूगढ़ में शीतला माता व पथवारी माता की मूर्ति का हुआ अनावरण
झडाया बजरंग धाम आश्रम से महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंकी गांव के पास खातियो की ढाणी भेरूगढ़ में शीतला माता की मूर्ति का अनावरण किया गया l इससे पूर्व झडाया बजरंग धाम आश्रम के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में विशाल कलश यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गई l जिसमें महिलाएं नाचती गाती हुई खातिया की ढाणी भेरूगढ़ पहुंची l
जहां पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज एवं निमोद महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री कृष्ण दास जी महाराज के सानिध्य में मूर्ति का अनावरण किया गया l हवन का कार्यक्रम पंडित वासुदेव चौकड़ी एवं पंडित पवन जोशी पचलंगी द्वारा मंत्रोचारण के साथ करवाया गया व प्राण प्रतिष्ठा व हवन का कार्यक्रम आयोजित करवाया lराष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया की शीतला माता की मूर्ति के अनावरण के दौरान विशाल सत्संग का भी आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध गायकर झाबर छैला द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की गई l
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज झडाया बजरंग धाम आश्रम पचलगी के द्वारा अपने पूर्वजों स्वर्गीय जोधराज जांगिड़ ,स्वर्गीय अन्ची देवी, स्वर्गीय भागीरथ मल जांगिड़, स्वर्गीय गेन्दी देवी, की यादगार में शीतला माता मंदिर व पथवारी माता का मंदिर का जीणोद्धार करवाया l शमशान भूमि में बोरवेल व पानी की टंकी निर्माण भी करवाया l भावरिया के अनुसार इस दौरान हवन का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें साधु संतों के अलावा कई गणमान्य लोगों ने भी हवन में आहुति दी l तत्पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l इस दौरान मुक्तिलाल सैनी पचलंगी, सुरेश चोटिया, संत बक्स सिंह शेखावत, भगवान सहाय यादव, रामचंद्र गुर्जर ,मंगेजा राम ,माधोराज जांगिड़, विकास जांगिड़, आशीष जांगिड़ ,महावीर जांगिड़, सहित कई लोग मौजूद रहे l






