इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा घना में ल प्रदान किये जायेंगे दो ई-ट्यूरिस्ट व्हीक

भरतपुर, (9 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा केवलादेव राष्ट्रीय घना पक्षी अभयारण्य में सामाजिक उत्तरदायित्व फंड से दो ई-ट्यूरिस्ट व्हीकल सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रदान किये जाएंगे।
उप महाप्रबंधक भरतपुर टर्मिनल नवीन कुमार साव ने बताया कि दोपहर 12 बजे घना में आयोजित कार्यक्रम में 8 सीटर ई-ट्यूरिस्ट व्हीकल घना प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे।






