खाटू श्याम मंदिर हलैना में होली के उपलक्ष्य में एकादशी के पर्व पर होगा ऐसा नजारा जिसे देखने के लिए भक्तों की लगेगी लंबी कतार

वैर (भरतपुर / कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) सोमवार को एकादशी के पर्व पर नेशनल हाइवे 21 पर स्थित कस्बा हलैना में होली के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति श्री खाटू श्याम रंगीला फागोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जायेगा,रविवार को श्याम मंदिर पंण्डित पुष्पेंद्र शर्मा के सानिध्य में खाटू श्याम मंदिर पर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया,
श्याम मंदिर हलैना के पण्डित पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि हलैना में सोमवार को होली के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम रंगीला फागोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा,इसके अंतर्गत निशान यात्रा,कीर्तन,बम्ब पार्टी इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, शर्मा ने बताया कि रंगीला फागोत्सव कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जा रहा है,भक्तों की अपार भीड़ भी रहेगी,ज्यादा ज्यादा से भक्तों को कार्यक्रम में भक्तों को उपस्थित होने के लिए अपील की,
श्याम सेवक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सोमवार 10 मार्च को दोपहर दो बजे से फागोत्सव भ्रमण,जादुई करिश्में छज्जन द्वारा, मूशल यात्रा, अमरीकन नाई,घायल की झांकी, भोला पार्वती इत्यादि की झांकी प्रस्तुत की जाएंगी,इसके बाद रात्रि में कीर्तन मुकाबला भी किया जाएगा,इसमें श्याम बाबा का भव्य आलौकिक श्रृंगार भी किया जाएगा,अजब गजब की झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी,






