अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मीणा को बनाया निदेशक

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे मैं तिरुपति बालाजी के ठीक सामने ग्रीन फ्लोवर किड्स केयर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्यालय के निदेशक सुभाष औलखा के द्वारा विद्यालय की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूनम मीणा को महिला दिवस के दिन निदेशक का पद देकर महिला शक्ति का सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त महिला कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। जिसमें सावित्री, रेणु , नीतू, सुमन, माया, पूनम ,वीणा, अर्चना ,आशा, सुशीला, मोनिका, अनीता, नम्रता सभी महिलाओं का सम्मान किया गया । इस दौरान जगराम मुंड ,पीयूष स्वामी, सुरेश, अजय, दिनेश ,रवि ,रामलाल, कैलाश, कमलेश, नागेंद्र, पिंटू, सुरेंद्र ,कपिल आदि उपस्थित थे।






