पचलंगी में सड़कों एवं झडाया में बस ठहराव को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के सराय गांव में एक कार्यक्रम के दौरान पचलंगी के समाजसेवी एवं राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में उदयपुरवाटी भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को ज्ञापन सोपा l ज्ञापन में लिखा गया है कि पचलंगी की अधिकांश ढाणिया आज भी सड़कों से नहीं जुड़ी हुई है l जिसके कारण ढाणिया में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l ज्ञापन के माध्यम से ढाणियो को सड़क से जोड़ने की मांग की गई है l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने ज्ञापन में आगे लिखा है कि झडाया बस स्टैंड पर पिछले कई महीनो से एक्सप्रेस रोडवेज की बसें नहीं रुकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है l अतः झडाया बस स्टैंड पर एक्सप्रेस गाड़ियों को ज्ञापन के माध्यम से रुकवाने की मांग की गई है l ज्ञापन देने वालों में नवरंगपुरा के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी ताराचंद भावरिया, पचलगी के पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव, राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया आदि मौजूद रहे l






