अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गायत्री परिवार ने किया महिलाओं का सम्मान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय शाखा के तत्वावधान तथा बजरंग लाल सोनी के आचार्य एवं समाजसेवी एडवोकेट मोतीलाल सैनी तथा आशा देवी के आतिथ्य एवं मूलचंद कुमावत व जीवनी देवी दंपति के यजमानत्व में गायत्री महायज्ञ का आयोजन स्थानीय जमात मोहल्ले में किया गया lजिसमें उपस्थित नागरिकों ने लोक कल्याण भावना के साथ देश की खुशहाली एवं लोक शांति के लिए गायत्री महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ गायत्री यज्ञ में आहुतियां अर्पित की। गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में गायत्री परिवार की गुलाब देवी एवं आशा सैनी द्वारा महिलाओं को गायत्री महामंत्र का दुपट्टा पहनाकर तथा सत साहित्य प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बद्री प्रसाद तंवर, रतनलाल टांक, जगदीश प्रसाद मीणा, गुलाब देवी, सुरेश कुमार, राजकुमारी, मुकेश कुमार, सरिता देवी, नंदलाल, ज्योति देवी, मनोज कुमार, ममता देवी, शारदा देवी, बाबूलाल, सुनीता देवी, नरेश कुमार, पिंकी देवी, मोनिका, राहुल, पायल, नवीन, श्लोक, विवान, ज्ञानसू, ममता, भंवरी देवी, सुशीला, शकुंतला, केसरी गीता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।






