आगामी त्यौहार होली व धुलंडी के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

कोटपूतली–बहरोड़, (10 मार्च/भारत कुमार शर्मा) जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कल्पना अग्रवाल ने बताया की प्रदेश में आगामी 13 मार्च को होली और 14 मार्च को धुलंडी का त्यौहार मनाया जाएगा। होली के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन के आयोजन किये जाते हैं और घुलण्डी का त्यौहार मनाया जाता है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने इसके दृष्टिगत आदेश जारी कर क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने और साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कोटपूतली-बहरोड ओम प्रकाश सहारण को ओवर ऑल मजिस्ट्रेट, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट कोटपूतली को उपखंड मुख्यालय कोटपूतली, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बहरोड को उपखंड मुख्यालय बहरोड़, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीमराना को उपखंड मुख्यालय नीमराना, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बानसूर को उपखंड मुख्यालय बानसूर, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट पावटा को उपखंड मुख्यालय पावटा, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट नारायणपुर को उपखंड मुख्यालय नारायणपुर, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट विराटनगर को उपखंड मुख्यालय विराटनगर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोटपूतली को तहसील क्षेत्र कोटपूतली, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बहरोड़ को तहसील क्षेत्र बहरोड़, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नीमराना को तहसील क्षेत्र नीमराना, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बानसूर को तहसील क्षेत्र बानसूर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पावटा को तहसील क्षेत्र पावटा, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नारायणपुर को तहसील क्षेत्र नारायणपुर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट विराटनगर को तहसील क्षेत्र विराटनगर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मांढण को तहसील क्षेत्र मांढण, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट गण्डाला को उप तहसील क्षेत्र गंडाला एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट हरसौरा को उप तहसील क्षेत्र हरसौरा क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
आदेशानुसार सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में साम्प्रदायिक सौहार्द और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगें। उन्होंने मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ निरंतर भ्रमण करते हुए निगरानी रखेंगे। उन्होंने निर्देशित किया है कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उचित कार्यवाही की जाए।






