भगेगा धाम आश्रम पर श्री राम महायज्ञ को लेकर हुआ विचार विमर्श

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) नीमकाथाना के पास भगेगा गांव में सोमवार को श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी श्री श्री 108 श्री तुलसीदास जी महाराज के सानिध्य में श्री राम महायज्ञ को लेकर विचार विमर्श किया गया l इस दौरान आचार्य रविंद्र शास्त्री को आश्रम पर शाल ओढाकर उनका सम्मान किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी महाराज भगेगा धाम के उत्तराधिकारी श्री श्री 108 श्री तुलसीदास जी महाराज के सानिध्य में श्री राम महायज्ञ को लेकर मंथन किया गया l 5 जून को श्री राम महायज्ञ करवाने पर विचार विमर्श हुआ l आचार्य पंडित रविंद्र शास्त्री से मुहूर्त l निकलवा कर बातचीत की गई l भगेगा धाम के श्री श्री 108 श्री तुलसीदास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विषय पर होली पर भगेगा गांव के ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों से भी विचार विमर्श कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा lदौरान अविनाश दास महाराज उर्फ गोलू बाबा, बनवारी लाल यादव, महेंद्र तेतरवाल, देवेंद्र सिंह, रामदास ,महेंद्र गजराज सहित कई लोग मौजूद रहे l






