पेंशनर समाज के हरिराम गुर्जर बने अध्यक्ष, मदन गोपाल बने मंत्री बने

रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ पेंशनर समाज की मीटिंग का आयोजन रामगढ़ दिगंबर जैन मंदिर धर्मशाला के प्रांगण मेंकिया गया जिसमें होली मिलन समारोह एवं नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई पेंशनर समाज के अजीत जैन एवं रामावतार सिंघल ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में हरिराम गुर्जर अध्यक्ष सेवाराम उपाध्यक्ष मदन गोपाल मंत्री भगवान सहाय गुप्ता कोषाध्यक्ष चुने गए अजीत जैन ने बताया कि चुने गए चुने गए सदस्य के रूप में देवी सिंह सरवन लाल धर्मवीर कन्हैयालाल निम्नन खान खान रामावतार शर्मा एवं हरिकिशन को चुना गया प्रवक्ता अजीत जैन ने बताया कि मीटिंग में नानक जैन किशन सिंह सागर ओम प्रकाश शर्मा सुशील शर्मा हर भगवान गणेश मुखिया महेश शर्मा दामोदर शर्मा उपस्थित थे






