बयाना में एंटी गैगस्टर टास्क फोर्स की कार्यवाही: 3 बदमाश गिरफतार, 8 अवैध हथियार और कारतूस बरामद

बयाना (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बयाना में एंटी गैगस्टर टास्क फोर्स सीआईडी सीबी जयपुर एवं बयाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के पास से दो पिस्टल, छः देशी कट्टे और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में कस्वा वैर के राजेश उर्फ राजू उर्फ बनकट सुनार उम्र 50 वर्ष स्वरुप सेन उम्र 20 बर्ष , धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी विजेन्द्र गुर्जर उम्र 45 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के सिद्ध मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया है।
एंटी गैगस्टर टास्क फोर्स के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एम एन और डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन पर गैंगस्टर और हथियार तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रखा है। गढ़ी बाजना में अवैध हथियारों की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर टास्क फोर्स एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। तीनों आरोपियों के खिलाफ भरतपुर और धौलपुर में डकैती और फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी इन हथियारों को जयपुर और आसपास के श्रेत्रो में बेचने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि हथियार कहां से लाये गए थे। गढ़ी बाजना थाना में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।






