ऑनलाइन क्लास का झांसा देकर मोटी फीस वसूल रहे निजी स्कूल
बयाना,भरतपुर
बयाना (22 अगस्त)। उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के कडे निर्देशों के बावजूद भी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई निजी स्कूल संचालक बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अंग्रेजी कक्षाऐं व आॅनलाइन क्लासेज चलाने के नाम पर उनके अभिभावकों पर दबाब बनाकर मोटी फीस वसूली करने में लगे है। हालांकि कई जगह ऐसे निजी स्कूल संचालकों को अभिभावकों के कडे विरोध का भी सामना करना पडा हैै। इस मनमानी लूट खसौट को लेकर स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को भी कई बार शिकायत कर अवगत कराया गया। किन्तु उन्होंने भी इस मामले में उच्च न्यायालय व सरकार के निर्देशों की अवहेलना के आरोप में कोई कार्रवाही करने के बजाए अभी तक चुप्पी साधे रखी है। निजी स्कूल संचालकों की मनमानी व लूटखसौट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यहंा के एक बडे अधिकारी को भी इस लूटखसौट से रियायत नही दी। निजी स्कूल संचालकों की मनमानी को लेकर अब यहां के उपखंड अधिकारी ने भी कडा कदम उठाते हुए कस्बे के दमदमा रोड स्थित एक कथित अंग्रेजी स्कूल के संचालक लतीश कुमार सहित अन्य स्कूलों की मनमानी व फीस वसूली की जांच और कार्रवाही के लिए यहां के ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने गत 20 अगस्त को जारी आदेश के अनुसार 3 दिवस में जांच रिपोर्ट देने को कहा है। जो शनिवार शाम तक भी नही दी जा सकी है।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट