अनाज मण्डी चोरी का नही लगा सुराग, आढतियां व किसानों में आक्रोश
मण्डी में न रोशनी और न सीसीटीवी कैमरा,

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) ,जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित कस्वा हलैना की कृषि उपज मण्डी में चौथे दिन तक चोरी का सुराग नही लगने पर अनाज मण्डी व्यापार मण्डल ने चौथे दिन भी मण्डी बन्द रखी और पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में आक्रोश प्रकट किया और अनाज मण्डी में रोशनी,छाया,सीसीटीवी कैमरा,पेयजल,सडक,रात्रि गस्त आदि की सुविधाऐं नही होने पर आढतियां,किसान व लेवर आदि ने कृषि उपज मण्डी व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजी प्रकट की। मण्डी चोरी का खुलासा एवं मण्डी में सीसीटीवी कैमरा व रोशनी आदि व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद से मुलाकात की,वही कृषि उपज मण्डी के अधिकारी व कर्मचारियों से रोशनी व सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग। उक्त प्रकरण को लेकर मण्डी अध्यक्ष योगेश कुमार जिन्दल की अध्यक्षता में मण्डी के आढतिया,कस्वा के व्यापार मण्डल,क्षेत्र के किसान आदि की बैठक हुई। जिसमें मण्डी चोरी का खुलासा नही होने तक अनाज मण्डी बन्द रखने तथा जरूरत पडने पर कस्वा हलैना का बाजार बन्द की चेतावनी दी। अनाज मण्डी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष योगेश कुमार जिन्दल ने बताया कि गत दिन कस्वा हलैना की अनाज मण्डी में अज्ञात चोरों ने दो दुकान से करीब 11 लाख की नगदी चोरी कर ली और कई दुकान की शटर तोड कर चोरी के प्रयास किए। पीडित दुकानदारों ने हलैना थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करा दिया,लेकिन आज चार दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने चोरी का खुलासा नही किया। चोरी के विरोध में अनिश्चित कालीन मण्डी बन्द है और ये जब तक बन्द रहेगी,तब तक चोरी का खुलासा नही होता। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस जल्द मण्डी चोरी का खुलासा करेंगी,जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई। इधर कृषि उपज मण्डी के कर्मचारी ने बताया कि आढतियों की मांग पर मण्डी में अस्थाई रोशनी व्यवस्था की जा रही है और वजट प्राप्त होते ही मण्डी में कैमरा लगाए जाएंगे। मण्डी में सडक व डीपवोर का प्रस्ताव भी तैयार कराया जाएगा।






