विश्व के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पर हुई विशेष कार्यशाला

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय गाइडेंस एंड प्लेसमेंट समिति के संयुक्त तत्वावधान में विदेश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि कोलम्बिया विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शोधार्थी अंकित अनिल भार्गव ने युवाओं से बातचीत की और उन्होंने उन्हें क्यू एस 100 रैंकिंग 2025 में शामिल विश्व के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों से अध्ययन के लिए अपनाई जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया से अवगत करवाया।
उन्होंने युवाओं को अपने जीवन में एक अच्छा लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया और उसके पश्चात उस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा खैरथल महाविद्यालय के ऐसे विद्यार्थी जो विश्व के श्रेष्ठ संस्थानों से अध्ययन करना चाहेंगे उन्हें भविष्य में सभी प्रकार का मार्गदर्शन प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने राज्यसरकार द्वारा विदेश में अध्ययन के लिए चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान अंकित भार्गव की सहयोगी मोनिका धार, कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. दीपक कुमार के साथ-साथ लेखाधिकारी मनोज कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।






