नोगांव होली के पावन पर्व पर श्री श्री लालदास महाराज की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा शेरपुर धाम पहुंची

नौगावा (छगन चेतीवाल) नगरपालिका में बाबा लालदास युवा मंडल नौगावा के द्वारा मेवात के महान संत श्री श्री 108 बाबा लालदास महाराज की पालकी एवं विशाल झाँकिया बैंड बाजो एवं डीजे के साथ नौगावा स्थित बाबा लालदास जी मंदिर से प्रातः 8 बजे रवाना हुई। पालकी के साथ बाबा के हजारों भक्त नाचते गाते, बाबा के जयकारे लगाते हुए साथ रहें। कस्बे में जगह जगह बाबा की पालकी का भक्तों ने स्वागत किया गया। बाबा की पालकी एवं विशाल झाँकिया नौगावा के मुख्य बाजारों से होती हुई शेरपुर धाम तक पहुंची। श्री बाबा लालदास कमेटी शेरपुर के राजेंद्र सोनी ने बताया की होली के पावन पर्व पर तृतीय विशाल शोभायात्रा एवं बाबलालदास महाराज की पालकी हजारों भक्तो के साथ शेरपुर धाम पहुंची जहाँ मंदिर कमेटी की तरफ से भव्य स्वागत किया गया।
कमेटी के मनदीप सिंह कोशी ने बताया की - हर वर्ष होली पर बाबा का विशाल मेला भरा जाता हैं जिसमे हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित दूर दूर से हजारों भक्त बाबा के दर्शन करने आते है। स्नेह के साथ बाबा के दरबार मे होली मिलन समरोह मनाया गया। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।रात्रि को विशाल जागरण होगा जिसमे बाबा के भक्त भजनो का आनंद लेंगे।इस दौरान रवि कपूर, गुलशन पटेल, कैलाश शर्मा, बन्नू जांगिड़, कुक्की जैन, निर्मल जांगिड़, तेजसिंह चौधरी,नेमीचंद जांगिड़, तेजी मीणा, रतन सैनी, मनीष, सहित बाबा के भक्त मौजूद रहें।






