कोटपूतली-बहरोड़ ने किसान पंजीयन में मारी बाज़ी, बना प्रदेश में प्रथम

फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों में अब तक 1 लाख 13 हजार 112 किसानों का हुआ पंजीकरण

Mar 14, 2025 - 18:45
 0
कोटपूतली-बहरोड़ ने किसान पंजीयन में मारी बाज़ी, बना प्रदेश में प्रथम
कोटपूतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार हर एक किसान के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के किसानों का डिजिटल डाटाबेस तैयार हो सके इस हेतु राज्य में एग्रीस्टेक योजनांतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत आयोजित शिविरों में कोटपूतली-बहरोड़ जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है।
हाल ही में योजना की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक 1 लाख 13 हज़ार 112 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है, जिससे जिले की कुल उपलब्धि दर 75.54% हो गई है। इस उपलब्धि के साथ जिले ने कृषि क्षेत्र में डिजिटल पंजीयन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
  • क्या है एग्री स्टेक योजना
सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टेक योजना का उद्देश्य किसानों को डिजिटल रूप से पंजीकृत कर उन्हें कृषि योजनाओं, अनुदानों, बीमा और अन्य सरकारी लाभों से जोड़ना है। इस योजना के तहत किसानों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है जिससे उन्हें त्वरित और पारदर्शी लाभ सुनिश्चित सके।
  • कोटपूतली–बहरोड़ पंजीयन में प्रथम
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि राज्य में चलाए गए किसान रजिस्ट्रेशन शिविरों में कोटपुतली-बहरोड़ जिले के किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 12 मार्च 2025 तक जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक रही, जिससे यह राजस्थान में पहले स्थान पर रहा।
  • कोटपूतली-बहरोड़ की उपलब्धि
प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में कोटपूतली-बहरोड़ ने सबसे अधिक 75.54% की उपलब्धि दर हासिल की है।
• जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत चिन्हित कुल 1,49,737 किसानों में से एग्री स्टेक योजना के तहत 1,13,112 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है।
• 12 मार्च को ही 4,012 किसानों का पंजीयन पूरा किया गया है।
• इस उपलब्धि से जिले ने बड़े जिलों को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें बाड़मेर (74.84%) और झालावाड़ (74.29%) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
  • सभी के सम्मिलित प्रयासों से मिला प्रथम स्थान: जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से जिला किसान रजिस्ट्रेशन में प्रथम आया है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक प्रचार प्रसार कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर पात्र किसान योजना से लाभान्वित हो। उन्होंने बताया कि कोटपुतली-बहरोड़ जिले की इस सफलता में स्थानीय प्रशासन, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग एवं किसान संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक पात्र किसानों का पंजीयन करते हुए प्रगति निरंतर बनाए रखने के भी निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सतत मॉनिटरिंग और निरीक्षण द्वारा भी शिविरों में व्यवस्था का अवलोकन किया जा रहा है ताकि योजना का लाभ हर पात्र तक पहुंचे और उन्हें राहत मिले। साथ ही बैठक लेकर समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए जा रहे है। 
  • शिविरों से किसान हो रहे है लाभान्वित
  1. •  इन शिविरों में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को दिया गया एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
  2. • डिजिटल और ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा देकर किसानों का पंजीयन किया गया।
  3. • किसानों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग की टीमों ने गांव-गांव जाकर किसानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और उन्हें ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए प्रेरित किया।
  4. •  जिला कलक्टर के निर्देश पर आवश्यक स्थानों पर पूरक शिविरों का आयोजन कर पंजीकरण से वंचित रहे किसानों का पंजीयन भी सुनिश्चित किया गया।
  5. • एग्रीस्टेक योजनांतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायतवार 31 मार्च तक किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है