अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वरुण एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव 'सफर' मनाया गया पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

Mar 14, 2025 - 18:47
 0
अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वरुण एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव 'सफर' मनाया गया  पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

 सिरोही (रमेश सुथार) जावाल नगर में स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वरुण एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव 'सफर' मनाया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार नृत्य कार्यक्रम एवं नाटक कार्यक्रमों का सुंदर मंचन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ठाकुर रामवीर सिंह देवड़ा एवं गुरुदेव श्री शरणप्पा स्वामीजी महाराज के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

विद्यालय के संचालक मुकेश सुथार ने बताया कि विद्यालय में वर्ष भर आयोजित की गई विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं खेल प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित हुए तकरीबन 250 विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरित किये गए, जिन्हें प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल रहे थे।
कार्यक्रम में प्रस्तुत 'हलवा वाला आ गया, हवा हवाई एवं जीना यहाँ मरना यहां' कार्यक्रम प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया और तालियां बटोरी कार्यक्रम में मंच संचालन राजू भांड द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वर्षा प्रजापत, शैनी दान चारण, सेवाराम संत, कुलदीप चारण, भावना पुरोहित, उषा लोहार, सोनल प्रजापत, डिंपल लोहार, सारिका सुथार, रेशमा पुरोहित, रतनसिंह, विमल सुथार, रवि माली, अर्जुन रावल, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. ईश्वरसिंह,प्रदीप दवे, हर्षवर्धन सिंह एवं सैकड़ों अभिभावक एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है