सरमथुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई धुलंडी, बरौली में नाल दंगल का सफल आयोजन
वीरसिंह पहलवान डोमई ने सबसे बड़ी नाल 116 किलोग्राम की नाल उठाकर 1 भैंस 21000 रुपए जीती ईनाम

सरमथुरा, (धौलपुर /नाहर सिंह मीना) 14 मार्च रंगों के त्योहार धुलंडी को सरमथुरा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। होली के हुरियारों ने ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य किया।
दिन ढलते ही, विभिन्न गांवों और कस्बों में कुश्ती और नाल दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बरौली नाल दंगल आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दूर-दराज और स्थानीय क्षेत्रों के पहलवानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
स्थानीय पहलवान, कपिल मीना सुनकई, रामसहाय बरौली, बलवीर राजपुरा, पवन कोटे (राज. पुलिस) रघुराज पंचोली, वीरसिँह डोमई, बरौली में, वीरसिंह पहलवान डोमई ने सबसे बड़ी नाल 116 किलोग्राम की नाल उठाकर जीत हासिल की। इस दौरान खेल प्रेमियों ने 1 भैंस और 21000 रूपए ईनाम के साथ माला साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। बरौली नाल दंगल के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे।
युवा पत्रकार नाहर सिंह एवं दर्शकों का कहना है कि दंगल प्रतियोगिता कराने वाली कमेटी को प्रतियोगिता स्थल में बदलाव करना चाहिए। वहीं कई पहलवान एवं समाजसेवियों का कहना है कि इस खेल में जोखिम और चोट लगने की संभावना अधिक रहती है और यह राज्य सरकार के खेल कोटे में भी शामिल नहीं है। इसके स्थान पर वेट लिफ्टिंग को अपनाना चाहिए, ताकि युवा वर्ग को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिए जाने वाले लाभ प्राप्त हों और वे शारीरिक और मानसिक रूप से लाभान्वित हों।






