गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने किया नगर के उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण

डीग, (राजस्थान) गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शनिवार को नगर में निर्माणाधीन उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंच कर चल रहे कार्यों का मुआयना किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह प्रमुख मंशा है कि निर्माणाधीन कार्य जल्द से जल्द पूरे कर लिए जाए ताकि इसका लाभ आमजन तक पहुंच सकें। उन्होंने निर्माण कार्यों में इस्तेमाल में ली जा रही सामग्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उच्च गुणवत्ता सामग्री से कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर में उपजिला चिकित्सालय बन जाने से स्थानीय लोगों को बहुत सी समस्याओं के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा। यही कारण है कि इसके निर्माण की मॉनिटरिंग स्वयं गृह राज्य सरकार द्वारा की जा रही है।
अस्पताल भवन निर्माण की जानकारी लेते हुए क्षेत्र में सुचारू चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों से विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से नगर के निर्माणाधीन अस्पताल की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही एवं प्रस्ताव प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत ब्यौरा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये| साथ ही नव-निर्माणाधीन उपजिला अस्पताल के भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू आदि मौसमी बीमारियों से सम्बंधित रोगियों का ब्यौरा प्राप्त किया और उनका कुशलक्षेम जाना| साथ ही उनको प्रदान किये जा रहे उपचार एवं चिकित्सा सुविधायों की जानकारी भी प्राप्त की|






