अवैध खनन पर जिला प्रशासन का करारा प्रहार: खान एवं परिवहन विभाग ने की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

डीग, (राजस्थान)मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशा के अनुरूप जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन के हॉटस्पॉट चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने ओवरलोडिंग के खिलाफ मिल रही शिकायतों विशेषकर पहाड़ी और सीकरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग के मामलों में परिवहन विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को स्थानीय सूचना तंत्र विकसित करने एवं उस तंत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी, खान विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त दल अवैध खनन की रोकथाम के लिए निगरानी तंत्र विकसित कर प्राप्त इनपुट के आधार पर कार्यवाही करे। इसी क्रम में 04 अप्रैल को खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध 04 कार्रवाइयों में 04 वाहनों की जब्ती करते हुए 2.74 लाख रुपए की वसूली की।
वहीं परिवहन विभाग द्वारा कुल 15 वाहनों के चालान काटते हुए 01 वाहन की जब्ती कर .59 लाख रुपए वसूले। इसके अतिरिक्त अवैध खनन परिवहन को रोकने के लिए रास्ता काटने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान छपरा से बसई और चीनावड़ा से घाटा समशाबाद तक के रास्ते काटे गए।






