केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने किया जय कृष्ण क्लब में 22 नव निर्मित कमरों का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि पूरे एनसीआर में अलवर की प्राकृतिक सुषमा सबसे विशिष्ट है।इसी खासियत का लाभ उठाकर अलवर को पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर लाने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। अलवर सांसद खेलों के अंतर्गत इस बार राष्ट्रीय स्तर की अलवर टाइगर मैराथन कराई गई और अबकी बार इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की कराई जावेगी।इस दौरान केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा वन राज्य मंत्री संजय शर्मा को क्लब का सदस्य बनाया गया।
वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ आमजन के सर्वांगीण कल्याण की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़क, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, रोजगार, उद्योग आदि क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हाल में राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रदेशवासियों की कल्याण की भावना को अंगीकार करने वाला बजट है। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, इंफ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों को मजबूती देने की सौगाते दी गई है। उन्होंने कहा कि सिलीसेढ़ झील का पानी नहर के माध्यम से शहर में आता था, अब पुनः पेयजल के लिए सिलीसेढ़ झील का पानी शहर के लिए बजट घोषणा के तहत लाया जा रहा है।






