स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां व उपाय- सैनी

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में प्रति वर्ष सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना सात अप्रैल1948 को हुई थी सात अप्रैल1950 से नियमित रूप से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
उद्देश्य -वैश्विक स्तर पर बीमारियों की रोकथाम सेहतमंद जीवनशैली सभी के लिए स्वास्थ्य
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस विश्व टीकाकरण दिवस विश्व मलेरिया दिवस विश्व तम्बाकू निषेध दिवस विश्व एड्स दिवस विश्व रक्तदाता दिवस विश्व रोगी सुरक्षा दिवस विश्व हैप्पी टाइटस दिवस जैसे आयोजन किए जाकर पूरे वर्ष लोगों को रोगों के प्रति जागरूक किया जाता है. चेचक मधुमेह डेंगू चिकनगुनिया कोविड -19 आदि पर नियंत्रण हेतु अभियान चलाये जाते हैं.
चुनौतियां-प्रदूषण मानसिक समस्याएं संक्रामक रोगों के पोषण संबंधी समस्याएं मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य ,स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों की कमी उनके बेहतर प्रशिक्षण की कमी गुणवत्तापूर्ण अस्पतालों की कमी आबादी का बेतहाशा बढ़ना शहरी प्रवास की मानसिकता दरिद्रता आदि.
उपाय-स्वस्थ प्राकृतिक व प्रदूषण मुक्त वातावरण में बढ़ोतरी नियमित शारीरिक गतिविधि स्वस्थ आहार बेहतर चिकित्सा सेवाएँ स्वास्थ्य बीमा स्वच्छ पेयजल आदि.
इस वर्ष की थीम “स्वस्थ शुरुआत आशाजनक भविष्य “ मातृ और नवजात शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित है शिशु के गर्भ के दौरान ही टीकाकरण व अन्य ख़ुराक समय पर देना प्रजनन अस्पताल में ही कराना जन्म के बाद जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य पर नियमित निगरानी व पौष्टिक आहार देना .
अस्तु विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अपने स्तर पर अच्छे प्रयास किए जाते हैं लेकिन जब तक जनता की भागीदारी उचित स्तर पर नहीं होगी बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना साकार नहीं होगी.
(ये लेखक के निजी विचार हैं)






