एक्सपोर्ट जॉन कंप्यूटर सेंटर पर बच्चों को बांटी एलईडी: बच्चों के खिले चेहरे

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नई सब्जी मंडी के पास स्थित एक्सपोर्ट जॉन कंप्यूटर सेंटर पर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को 19 इंच की एलईडी वितरित की गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा नेता एवं समाजसेवी संदीप सैनी वह कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर मनीष सैनी ने कंप्यूटर सेंटर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को एलईडी वितरित की l कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं महानुभावों का कंप्यूटर सेंटर की उप डायरेक्टर पूनम सैनी ने आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन टैगोर फाउंडेशन विद्यालय के डायरेक्टर शैतान सिंह टांक ने किया एलईडी कार्यक्रम वितरण समारोह के दौरान बोलते हुए मुख्य अतिथि संदीप सैनी ने कहा कि कंप्यूटर का ज्ञान होना विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि आज का युग कंप्यूटर का युग है l टैगोर फाउंडेशन विद्यालय के डायरेक्टर शैतान सिंह टांक ने भी विद्यार्थियों को कंप्यूटर के ज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दी l इस दौरान समाजसेवी मदन लाल सैनी पहाडिला, आयुष्य सैनी, राम सिंह सैनी, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद बबलू स्वामी, महेश सैनी, जगदीश बागड़ी, बजरंग मिस्त्री, सुरेश सैनी, महेंद्र गुर्जर, लोकेश सैनी, अजय जमालपुरिया, आशू मीना, प्रिया असवाल, दयालाराम सैनी, कमल कुमार सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे l






