विधुत पोल से बांध कर पीटा, उपचार के दौरान मौत : रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच मे जुटी

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र में डेरा गांव में बिजली के पोल से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। युवक की इलाज के दौरान जयपुर अस्पताल में मौत हो गई। प्रकरण अनुसार 31 मार्च को घटना का वीडियो वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नही करता है, मृतक के परिजन ने रैणी थाने में करवाया मामला दर्ज, मृतक गांव चांदपुर का धीरज बैरवा, रैणी क्षेत्र के डेरा गांव का मामला
इस सम्बंध में प्रकाश चन्द ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका भतीजा धीरज बैरवा डेरा गांव में आया था, तो गांव के कुछ लोगो ने 31 मार्च 2025 को मारपीट की थी। मारपीट के दौरान उसके भतीजे के चोट आ गयी थी। जिसे उपचार के लिए रैणी चिकित्सालय ले गए। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। जहां उसे घायल अवस्था मे जयपुर रैफर कर दिया। जहां उसकी मृत्यु हो गयी। इसको लेकर रैणी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों में भारी शोक छाया हुआ है।






