आढ़तियों के द्वारा ही फसलों की खरीद की जाएगी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद केंद्र अलवर, द्वारा उपखंड क्षेत्र में लक्ष्मणगढ़ ,बडौदामेव,पर आढ़तियों के माध्यम से खरीद की जाएगी। केन्द्रों के व्यापार मंडल समितियों द्वारा वर्णित केन्द्रों पर आढ़तियों के माध्यम से खरीद करने हेतु निवेदन किया गया ।एवं पूर्व में कोई आढ़त बकाया नहीं होना अवगत कराया है। इस क्रम में मंडी सचिवों द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार सभी मंडियाँ 30 मार्च 2017 से पहले की नोटिफाइड है। भारत सरकार कर 31 जनवरी 24 सर्कुलर की अनुपालना करते हुए खरीद केंद्र अलवर / भरतपुर / खेरली / कांमा/ वैर/ बडौदामेव / लक्षमणगढ़ पर रबी विपणन वर्ष 25-26 में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद आढ़तियों के माध्यम से इस आशय के साथ प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करें कि किसी भी आढ़तिया को पूर्व का कोई क्लेम देय नहीं होगा। इस सम्बन्ध में मुख्यालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय उप निर्देशक नरेश यादव ने बताया कि आगामी सरकार द्वारा अलवर मंडी यार्ड में किसानों का गेहूं व्यापारियों के माध्यम से खरीदा जाएगा। जिसकी दर बोनस सहित 2575 प्रति किंटल निर्धारित है। किसानों द्वारा सरकार को गेहूं तोलने हेतु पात्रता के तहत सभी किसानों को एम एस पी राजस्थान गवर्नमेंट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन हेतु ई-मित्र की सहायता ली जा सकती है। आन स्पाट रजिस्ट्रेशन हेतु ई-मित्र का एक काउंटर मंडी यार्ड में भी उपलब्ध रहेगा, एंव आढ़ती भी चाहे तो किसान का रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर जाकर टोकन जनरेट कर सकता है। टोकन जनरेट करने के लिए किसान को अपने जनाधार/आधार की कापी एवं बैंक एकाउंट की पासबुक, (जो जनाधार से खाता लिंक है) एंव गिरदावरी की कापी साथ में लावें ताकि गिरदावरी की कापी आनलाइन नहीं आ रही तो आफलाइन अपलोड कर टोकन जनरेट आन स्पाट हो सके। व्यापारियों के लिए पात्रता के तहत सभी व्यापारी किसान का माल तोलने से पहले किसान से टोकन प्राप्त करें। क्योंकि हमें यह सूचित करना होगा कि, अमुक फर्म द्वारा किस टोकन के माध्य से किस किसान का माल तोला है। किसानों के गेहूं को आढ़तियों के माध्यम से तोलने वाले सभी दुकानदारों को अपनी केवाईसी जमा करानी होगी।
जिसमें फर्म का पैन नंबर ,मंडी लाइसेंस, जीएसटी लाइसेंस ,एवं कैंसल्ड चेक, किसी भी एक पार्टनर अथवा प्रोपराइटर का आधार कार्ड देना होगा।






