एक सौ पन्द्रह किलो पोलीथीन सफाई अभियान में की एकत्रित - मीणा
ज्यानकी परिवार के लक्ष्य की भुमिका रहीं श्रेष्ठ

थानागाजी, (रामभरोस मीणा) निकटवर्ती गांव भोपाला में स्थित कुलाणा वाले हनुमान जी के पहाड़ पर एल पी एस विकास संस्थान द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें ज्यानकी परिवार के वृक्ष मित्र गजानंद शर्मा, ललता देवी तथा छात्र लक्ष्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एल पी एस विकास संस्थान के प्रकृति प्रेमी व पर्यावरणविद् राम भरोस मीणा ने बताया कि हनुमान जी के पहाड़ पर श्रद्धा से मन्नत मांगने आने वाले भक्तों की शनिवार मंगलवार को हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन यहां सफाई कों लेकर पुजारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती, ऐसे में संस्थान द्वारा पालिथीन को हटाने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें ज्यानकी परिवार द्वारा सर्वाधिक सहयोग किया गया, अकेले लक्ष्य ने पन्द्रह किलो पोलीथीन एकत्रित की साथ ही सभी साथियों द्वारा एक सो पन्द्रह किलो पोलीथीन उठाईं गईं । लक्ष्य के कार्य को लेकर प्रसंशा करते हुए पर्यावरणविद् ने विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्थान द्वारा लक्ष्य को सम्मानित करने की घोषणा की तथा वृक्ष मित्र गजानंद शर्मा ने कहा की फैलतीं पोलिथिन पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी घातक है , हमें इसका कम से कम उपयोग करने के साथ सही से निस्तारण करना चाहिए। शर्मा ने यह भी कहा कि एल पी एस विकास संस्थान द्वारा इस पहाड़ पर लगभग पांच हजार पेड़ जों तैयार किए जा रहे हैं वो बहुत बड़ी उपलब्धि होने के साथ एक अच्छा प्रयास है जिसमें सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है।






