परीक्षा परिणाम आयोजन रहा सफल,विद्यार्थियों को ट्रॉफी, रिजल्ट तथा मेडल देकर किया सम्मान

उदयपुरवाटी /चिराना (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती ग्राम रामपुरा की विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रामपुरा में सत्र 2024-25 का अंग्रेजी माध्यम का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इस दौरान विद्यालय में कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, रिजल्ट तथा मेडल देकर व साथ में अभिभावक सहित सम्मान किया गया।प्रिंसिपल रामगोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिजल्ट के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कुमार शर्मा, प्रिंसिपल रामगोपाल शर्मा, इंग्लिश मीडियम के कोऑर्डिनेटर राजीव सक्सेना,मनोज कुमावत तथा समस्त स्टाफ के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही आगामी सत्र के सर्वश्रेष्ठ बोर्ड रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ व अभिभावक जन उपस्थित रहे।






