थानागाजी के क्यारा गांव में खेतों में मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन युवक चपेट मे आए
एक युवक मन मोहन गंभीर थानागाजी अस्पताल में चल रहा इलाज।

थानागाजी (गोपेश शर्मा) थानागाजी समीप क्यारा गांव के अंदर रहने वाले तीन युवक अपने खेतों में मौसम खराब होने के कारण फसल को एकत्रित कर रहे थे, बरसात का मौसमहोने कारण तीनों युवकों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई।। जिसमें रामेश्वर खेमराज और मनमोहन बिजली की चपेट में आ गए थे गंभीर हालत में थानागाजी अस्पताल में लाया गया जिसमें मनमोहन को हालत नाजुक देखते हुए थानागाजी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। चिकित्सक हार्दिक डागर दिनेश सैनी ,रमेश ने उपचार किया।






