राजगढ़ मे धूमधाम से मानाई गई महावीर जयंती

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) श्री दिगम्बर जैन समाज राजगढ़ की ओर से महावीर जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कस्बे के कमेटी की गली स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर से बैण्ड बाजों के साथ श्रीजी की शोभायात्रा शुरू हुई। यात्रा कस्बे के अनाज मण्डी, कांकवाड़ी बाजार, सराय बाजार होते हुए मेला का चौराहा स्थित जैन नसियां जी मंदिर पहुंची। जहां पूजा-अर्चना एवं अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इससे पहले मार्गों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं श्रीजी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।






