बी एस एन एल के जेसी बाक्स चोरी आप्टिकल फाइबर ब्राडबैंड सेवा हुई प्रभावित

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता)। राजगढ़, माचाडी व रैणी के 8 स्थानों से कल देर रात्रि को बीएसएनएल के करीब 13 जे.सी बॉक्स चोरी हो गए है। जिससे कल देर रात्रि से ही बीएसएनएल की ऑप्टिकल फाईबर ब्रॉडबैंड सेवा के करीब 400 से अधिक नम्बर ठप्प पड़े हुए है। जिससे उपभोक्ताओं का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीएसएनएल के टीआईपी पीएल मीना ने बताया कि कल देर रात्रि को कुछ असामाजिक तत्वों ने आठ विभिन्न स्थानों से करीब 13 जे.सी. बॉक्सों का काटकर चोरी कर ले गए। जिनकी सूचना उन्हें उपभोक्ताओं द्वारा दी गयी। जे.सी. बॉक्स के चोरी होने के कारण बीएसएनल की ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा के 400 से अधिक नम्बर ठप्प पड़े हुए है। जिन्हें आज देर रात्रि का दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों व पुलिस को देदी है।






