किशनगढ़बास में श्री श्याम प्रभू खाटू वाले का 49 वां दो दिवसीय विशाल मेले में आस्था व श्रद्धा का सैलाब उमड़ा
खैरथल, अलवर (हीरा लाल भूरानी)
खैरथल के समीपवर्ती ग्राम बास कृपालनगर मे श्री श्याम प्रभू खाटू वाले का 49 वां दो दिवसीय विशाल मेले के प्रथम दिन पदयात्रा में ध्वजा लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ जगह-जगह भंड़ारे व श्याम बाबा के भजनों से कस्बें में धार्मिक अनुष्ठानों के कार्यक्रम किए गए। श्याम भक्त बंटी चावण्डिया ने बताया कि दो दिवसीय चलने वाले इस मेले मे सोमवार को झण्डारोहण के साथ सांय झांकियो का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री सिमरत कौर ने हरी झंडी दिखाकर झांकियो को रवाना किया। ये झांकिया बासकृपालनगर मंदिर से प्रारम्भ होकर गंज किशनगढ़बास कस्बे से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। स्वागत के दौरान श्रद्धालुओ ने छोले, हलवे व मीठे पानी की छबील के साथ पेय पदार्थाे की जगह-जगह स्टॉले लगाई गई। इसके अलावा आसपास के गाँवो व शहरो से श्रद्धालुओ का पहुॅचने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालु पद यात्रा के दौरान ध्वज लेकर बाबा के गुणगान करते हुऐ मंदिर पहुॅचे। जिसमे प्रात: 8 बजे कीर्तन, 11 बजे प्रसाद वितरण उसके बाद प्रसिद्ध गायक कलाकारो द्वारा श्याम बाबा का भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया। भजनों में श्याम भजनों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। इस में दिल्ली, हरियाणा, यूपी व अन्य राज्य के लोग भी इस मेले में शिरकत की। मेले मे पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबन्द देखी गई। मेलें की पूर्व संध्या के अवसर पर ड़ीजे लगाकर श्याम भजनों की मधुर धुनो पर श्यामभक्त जमकर झूमें वहीं श्यामजी की झाँकी पर पुष्प वर्षा व गुब्बारों की सजावट क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र रही। सेवादारों में वेद प्रकाश कौशिक, दीपक कौशिक,प्रवीण अग्रवाल, नवीन खुराना, नरेन्द्र जैन,पूर्व प्रधान विनय व्यास मनोज परमार,राजसिंह,दयाराम,बंटी अग्रवाल, रामपाल गुर्जर, हरीश लख्याणी, पंकज तनेजा, नरेश सिन्धी, बाबू सिन्धी, रूबल खुराना, हेमंत सोनी सहित कई लोगों ने भण्डारें में सेवा दी।