गायत्री शक्तिपीठ राजगढ़ कों उत्कृष्ट सेवा सम्मान से किया गया सम्मानित

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में उपजोन अलवर पर जिला स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी रखी गई जिसमें शान्तिकुंज प्रतिनिधि व राजस्थान के प्रभारी गौरीशंकर सैनी, जोन प्रमुख पुष्करओमप्रकाश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में गोष्ठी आयोजित हुई।
इस अवसर पर दिनेश गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया मुरारी लाल ने गुरुवंदना प्रस्तुत की तथा अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की मुख्य वक्ता गौरीशंकर ने अपने उद्बोधन में गुरु की महिमा वह गुरुदेव के विचारों को गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचाने का शान्तिकुंज के संदेश व कार्य योजना के बारे में विस्तार से समझाया और कार्य कर्ताओ को समय दान का संकल्प दिलाया गया। मुख्य ट्रस्टी मीना खंडेलवाल और तहसील संयोजक प्रीति विजय ने बताया कि 14फरवरी से 28मार्च तक चली ज्योति कलश यात्रा के सफलतम सम्पन्न होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को परम श्रद्धेय शैल दीदी के आशीर्वाद से अवगत कराया ओर गायत्री शक्तिपीठ राजगढ़ कों उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शक्तिपीठ राजगढ़ की मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी मीना खण्डेलवाल, तहसील संयोजक प्रीति विजय, बीना सरार्फ,किरण, कृष्ण, प्रेम दिनेश, आत्मा प्रकाश प्रधान,यात्रा प्रभारी विशाल विजय सहित अन्य लोग मौजूद थे।






