भजनाें में खेतलाजी की महिमाअाें का बखान, मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई प्रसादी भी हुई

Apr 10, 2025 - 19:28
Apr 10, 2025 - 19:28
 0
भजनाें में खेतलाजी की महिमाअाें का बखान, मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई प्रसादी भी हुई

सुमेरपुर (बरकत खान) समीपवर्ती कोलीवाड़ा गांव में सियाणा खेतलाजी का दाे दिवसीय वार्षिक मेला मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं सियाणा खेतलाजी भक्तराज धनाराम भाटी के सान्निध्य में भरा गया। खेतलाजी महाराज की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। कोलीवाड़ा गांव में खेतलाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। जहां पर विभिन्न समाज द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। तत्पश्चात खेतलाजी महाराज को महाप्रसादी का भोग लगाकर भक्तों में प्रसादी वितरित की गई। इससे पूर्व संध्या पर एक शाम सियाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें गायक कलाकाराें ने एक से बढ़कर एक खेतलाजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या की शुरुआत गणपति व गुरु वंदना से हुई। उसके बाद भजन कलाकारों ने खेतलाजी घुंघरिया घमकावें..., पधारो मारे आंगने... अावनाे पड़ेला खेतल अावनाे पड़ेला रातरी सभा में थाने आवनाे पड़ेला.. सियाणा खेतल बाबा रमता आवो.. आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी।
मेले में पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, मेलडी माता उपासक दीपिका भुआ सहित अन्य अतिथियाें का बहुमान किया गया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने सियाणा खेतलाजी के दरबार में शीश नवाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने मेले काे संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अायाेजनाें से सनातन धर्म काे मजबुती मिलती हैं, लाेगाें में धर्म के प्रति अास्था व जुड़ाव बढ़ता हैं। उपासक धनराज भाटी ने बताया कि विधि विधान से सियाणा खेतलाजी की पूजा अर्चना कर चूरमे का भोग लगाया व मंदिर शिखर पर ध्वजा भी चड़ाई। इस मौके पर बाहर से पधारे अतिथियाें, खेतलाजी के उपासको व गायक कलाकारों का भी स्वागत किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................