सुमेरपुर चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के दौरान हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

सुमेरपुर (बरकत खान) सुमेरपुर चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के दौरान टीम लगान क्लब के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा,महादेव ग्रुप के निदेशक मुकेश बारोलिया व युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित के सानिध्य में शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा,नई दिल्ली से सुरेश शर्मा,धनजीत कश्यप,वर्धन ब्लड बैंक से रामस्वरूप सोनी, वेनु शर्मा, पूर्व पार्षद शैतान कुमार, जगदीश राजगुरु,जयकिशन कुम्पावत,राजस्थान रक्तदान संस्थान से सुनील अग्रवाल,मोहन भाटी,नवाब खान मौजूद रहे.
आयोजक दीपक चावरिया,अनवर पठान व मनीष चावरिया ने बताया की सुमेरपुर चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हमारे टीम लगान क्लब ने गरीब जरुरतमंदो हेतु रक्त उपलब्ध करवाने के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जिसमें 23 यूनिट रक्तदान किया गया...
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा की आज के दौर में रक्तदान से बढ़कर कुछ भी नहीं है,एक व्यक्ति रक्तदान कर तीन लोगों की जान बचा सकता है,चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आयोजकों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवाना बेहद सराहनीय व् काबिले तारीफ़ समाजसेवा है,उन्होंने सभी से समय समय पर रक्तदान करते रहने की अपील की,युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कहा की हमारे युवा साथियों ने क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक मिसाल पेश की है,आज के समय में रक्तदान की महत्ती आवश्यकता है और हर युवा को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए,महादेव ग्रुप के निदेशक मुकेश बारोलिया ने कहा की युवा खिलाड़ियों को रक्तदान करते हुए देखना अद्भुद अनुभव रहा है और ये पल हमेशा याद रहेगा..! इस अवसर पर शैतान कुमार,जगदीश राजगुरु,जयकिशन कुम्पावत,गोविन्द मेघवाल,नवाब खान,सिद्धार्थ चावरिया,अल्केश परिहार,रियाज खान,अरशद खान,राजा,शाहरुख़ आदि मौजूद रहे...!






