11000 की विद्युत लाइन खेतों के ऊपर से निकालने पर किसानों ने जताया विरोध

नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा नगरपालिका में खेतों के ऊपर से होकर 11000 की लाइन निकालने पर किसानों ने विरोध जताया। खेत मालिक वीरेंद्र ने बताया की 11हजार केवी की बिजली की लाइन के लिए बिजली विभाग के ठेकेदारो ने खेत मालिकों से पूछे बिना खेत में खम्बे गाड़ दिए। जब उनसे इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया और अपना सामान लेकर चले गए। किसानों ने बताया की पहले भी 11000 केवी की दो लाइने हाजीपुर तक जा रही है। अब कुछ प्रभावशाली लोगो के दबाव में आकर तीसरी 11000 केवी की विद्युत लाइन नौगावा जीएसएस से हाजीपुर तक खेतों के ऊपर से डाली जा रही है। जबकि इस लाइन का सर्वे कही और से हुआ है। खेतों के ऊपर से 11000 की लाइन गुजरने से खेतों में. काम कर रहे व्यक्तियों के लिए खतरा बना रहता है। और विद्युत लाइन से होने वाले शार्ट सर्किट से फसलों के जलने का खतरा बना रहता है। इसलिए बिजली विभाग कही और लाइन डाले। विरोध प्रदर्शन के दौरान वीरेंद्र जांगिड़, शीशराम, नरेश जैन, प्रदीप, समय सिंह, सोनी राजपूत, साहिल पटेल, महावीर, हुक्म गुर्जर विकास सैनी, गोविन्द आदि मौजूद रहे।






