उपखंड नारायणपुर पौधारोपण में कर रहा मिसाल कायम, हर विभागीय परिसर में लगाए जा रहे पौधे
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड क्षेत्र नारायणपुर में वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता बढ़ने पर जीएसएस बिजली घर विजयपुरा में वृक्षारोपण किया गया । संदेश दिया गया कि पौधारोपण किया जाना चाहिए और प्रत्येक पौधा जीवित रहना चाहिए और उत्तरोत्तर वृद्धि करते रहना चाहिए इस प्रकार की पहल सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं हर विभाग इस प्रकार से अपने-अपने परिसर में वृक्षारोपण करेगा तो निश्चित रूप से उपखंड क्षेत्र नारायणपुर पर्यावरण के प्रति हरियाली के प्रति वृक्षारोपण के प्रति एक संदेश देता हुआ मील का पत्थर साबित होगा। उपखंड अधिकारी हर ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों से अपील कर रहे हैं कि पौधारोपण हो और उसका संरक्षण किया जाए। उपखंड अधिकारी का कहना हैं कि हमे पृथ्वी के श्रृंगार में योगदान देते हुए इसका संरक्षण करना चाहिए।इस मौके पर उपखंड अधिकारी लक्ष्मी नारायण बुनकर, तहसीलदार लोकेश कुमार, विद्युत विभाग अधिकारी रमेश गुर्जर ,जलदाय विभाग अधिकारी रोहितास पाराशर, कृषि विभाग मुंशी सैनी एवं अन्य पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सरपंच विजयपुरा मोहनलाल वर्मा मौजूद रहे ।