धामेंडा़ धाम पीर संज्यानाथ महाराज का विशाल मेला व भंडारा 15 अप्रैल मंगलवार को होगा आयोजित

नारायणपुर (भारतकुमार शर्मा) उपखण्ड के प्राचीन अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसा खेड़ापति पीर संज्यानाथजी महाराज की तपोस्थली धामेड़ा धाम में वार्षिक मेला व विशाल भण्डारे का आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। महंत पीर विवेकनाथ महाराज ने बताया कि धामेंड़ा धाम में वैशाख कृष्ण पक्ष द्वितीया, 15 अप्रैल मंगलवार को वार्षिक मेला व विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सोमवार की संपूर्ण रात्रि संत महात्मा व कलाकारों द्वारा भजन सत्संग कार्यक्रम एवं मंगलवार को महावीर यादव चांदाली व जयराम ठेकला, ठेकला की ढाणी के द्वारा महासीयों का नेहड़ा कार्यक्रम तथा प्रातः 11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस मेले में दूर-दराज के लोग शिरकत करेंगे। वहीं मेला कमेटी द्वारा ठंडे पानीकी प्याऊ, श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था, छाया, वाहनों की पार्किंग, श्रद्धालुओं के लिए समुचित आवागमन व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी भक्त, सज्जन को असुविधा का सामना न करना पड़े।






