जेल प्रहरी परीक्षा का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन, 75.72% रही उपस्थिती

खैरथल (हीरालाल भूरानी) अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें एवं अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया जेल प्रहरी परीक्षा का आयोजन जिले के 9 केंद्र पर किया गया जिसमें 5684 विद्यार्थियों में से 4304 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई, प्रथम पारी में 2841 में से 2102 विद्यार्थियों ने तथा द्वितीय पारी में 2843 में से 2202 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार प्रथम पारी में 73.98 प्रतिशत एवं द्वितीय पारी में 77.45 प्रतिशत उपस्थिति रही, कुल दोनों पारियों में 75.72% उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु 2 सतर्कता दलों द्वारा परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।






