हनुमान जयंती के उपलक्ष में हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान: मंदिरों में लगी लंबी कतारे, बजरंग बली के जयकारे
श्रद्धालुओं ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव, सवामणि व प्रसादी का लगाया भोग

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर के प्राचीन हनुमान पहाड़ी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 8 अप्रैल से चल रहे पांच दिवसीय भव्य श्री पंच कुण्डीय मारुती महायज्ञ महोत्सव के 12 अप्रैल शनिवार को पूर्णा आहुति कर श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम हनुमान पहाड़ी मंदिर के महंत केशवगिरी महाराज एवं माधव गिरी महाराज के सानिध्य में एवं श्री सिद्ध हनुमान पहाड़ी मंदिर कमेटी अध्यक्ष लालचंद रोघा के नेतृत्व में बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री सिद्ध हनुमान पहाड़ी मंदिर पुजारी चंदन लोढ़ा ने विधि विधान से श्री हनुमान जी का अभिषेक कर पुष्पों से विशेष झांकी सजाई गई।श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को देर शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
समाजसेवी पंकज रोघा ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को प्रातः 9 बजे यज्ञ-पूजन- पूर्णाहूति के बाद दोपहर 12 बजे से साय 4 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी मोहन भगत साईं, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया, हनुमान पहाड़ी मंदिर अध्यक्ष लालचंद रोघा, प्रधान बीपी सुमन, वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी,संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,नगरपालिका पूर्व चैयरमेन अशोक डाटा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पुष्करणा समाज अध्यक्ष ध्रुव ठक्कर, डॉ ओम प्रकाश मांधू, समाजसेवी पंकज रोघा, पार्षद नारायण छंगानी ,फल एवं सब्जी मंडी खैरथल अध्यक्ष धर्मदास गनवानी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सिद्ध श्री हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सोनू लोढ़ा,ललित लोढ़ा,कृष्ण जांगिड़, आकाश चेतवानी,सोनू चौधरी,गुलशन शर्मा,वरुण हेराऊ, अजय गुर्जर, कौशल जोशी ने व्यवस्थाओं को बनाए रखा।वहीं पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा का विशेष पूजन कर रात्रि 8 बजे भंडारे का आयोजन किया गया वही इस्माइलपुर रोड पर प्रतिपक्ष नेता चौधरी के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।






