इंदिरा हैप्पी स्कूल ने मनाया बैसाखी पर्व मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल स्थानीय इंद्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया छोटे-छोटे नन्हे नन्हे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पंजाबी भांगड़े पर डांस किया बच्चों ने अपने भाषण के माध्यम से बैसाखी पर्व क्यों मनाते हैं उसकी विशेष जानकारी दी शाला प्राचार्य डॉक्टर ज्योति खुराना व शाला निदेशक पंकज खुराना ने पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की व्यवस्थाएं दिशा बजाज चांदनी पूनम मंजू गुप्ता भावना पूजा सेन ममता गुप्ता आदि ने संभाली इस अवसर पर हर्षिरत, जानवी, आरवी, प्रतिष्ठा, नेहा, शिवानी, वंशिका, खुशी आदि बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। वैशाली, चेष्ठा, रितेश भगतानी, चरणप्रीत, चरणजीत, जसदीप, अमृत कौर छोटे-छोटे बच्चे सिख बनकर आए सिख बच्चों ने भी भांगड़ा डालकर सभी का दिल जीत लिया। संध्या, रितेश, मानवी ने बच्चों को बैसाखी पर्व का महत्व बताया।






