पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों द्वारा पंप हाउस पर विरोध प्रदर्शन

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
संपूर्ण राजस्थान सहित भरतपुर जिले के कई क्षेत्रों में भी गर्मियां शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। उच्चैन क्षेत्र के जयचौली गांव में पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों द्वारा गांव के ही पंप हाउस पर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही कुछ ग्रामीण पानी की टंकी पर भी चढ़ गए।
आक्रोशित एवं पीड़ित ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलजीवन मिशन योजना के तहत गांव के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई की जा रही है लेकिन कई जगह पानी की लाइन लीकेज है तथा कई जगह पाइप लाइन ही नहीं डाली गई है जिसकी वजह से कई घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है और अगर कहीं पानी पहुंच भी रहा है तो वह पानी खारा है।
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम भारती गुप्ता, उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज सिंह एवं जलदाय विभाग के अधिकारीयो द्वारा ग्रामीणों से समझाइश करते हुए उन्हें आश्वासन दिया गया कि आगामी 8 दिन के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत ने भी रविवार को भरतपुर में पीएचईडी विभाग की बैठक लेने के बाद यह स्वीकार किया था कि जल आपूर्ति में प्रदेश के अन्य संभागों के मुकाबले भरतपुर संभाग की स्थिति जबसे ज्यादा खराब है।






