मोक्षधाम विकास समिति के अध्यक्ष पद पर हरिशंकर शर्मा पुनः निर्वाचित

रूपबास, भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
शहर के सिरसौंदा रोड़ स्थित मोक्षधाम विकास समिति के निर्वाचन संरक्षक मटोलीराम शर्मा पूर्व तहसीलदार एंव पूर्व अध्यक्ष दौलतराम बंसल के सानिध्य में आयोजित हुए।
निर्वाचन अधिकारी मटोलीराम शर्मा ने बताया कि सदस्यों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर शिक्षाविद् हरिशंकर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जैन, उपाध्यक्ष किशनलाल खत्री, भगवान सिंह कोली, कृष्ण गोपाल दत्तात्रेय, विजय कुमार गोयल, एडवोकेट जितेन्द्र सिंह परमार, महामंत्री राकेश शर्मा आगरा वाले, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर बंसल, मुख्य सलाहकार एडवोकेट धीरज शुक्ला निर्वाचित किए गये। संरक्षक मण्डल में मटोलीराम शर्मा,मवासीराम सैंन, चिम्मनलाल गुन्द, दौलतराम बंसल, दाऊदयाल कटारा, रमेश चन्द सिंघल,भगवान दास गुप्ता, राधेश्याम शुक्ला, रामबाबू गोयल,मनुआराम सिंघल, संजीव गुप्ता, पवन पहलवान, देवेंद्र पाराशर, ओमकार शुक्ला, रविन्द्र बंसल डब्बू, राजेश गोयल, सतीश मित्तल, मनोज खण्डूजा, तेज प्रकाश पाराशर व नवीन लवानिंया प्राचार्य को मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष शिक्षाविद् हरिशंकर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त कर कहा कि मोक्षधाम के सौन्दर्यीकरण के तहत चारदीवारी की ऊंचाई, वृक्षारोपण, फाउण्डेशन कार्य का प्रस्ताव सदस्यों की सहमति से पारित होने पर सभी कार्यों की क्रियान्विति करेंगे। नन्दकिशोर बंसल कोषाध्यक्ष ने आय -व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संचालन राकेश शर्मा महामंत्री ने किया।






