बैसाखी पर्व पर पंजाबी भवन में हुआ लंगर का आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल पंजाबी सभा खैरथल की ओर से माया कॉलोनी पंजाबी भवन में विशाल भव्य लंगर का आयोजन हुआ सुबह 5:00 से ही सेवादारों ने अपनी सेवा देकर लंगर बनाया सुबह 9:30 बजे सुखमणि साहब का पाठ रखा गया पश्चात लंगर 12:30 बजे प्रारंभ किया गया मीडिया प्रभारी पंकज खुराना ने यह जानकारी दी अध्यक्ष कपिल शर्मा सचिव पंकज खुराना ओम प्रकाश अरोड़ा कश्मीरी लाल छाबड़ा पी एल बांगा डॉक्टर जितेंद्र तनेजा महेश भल्ला महेंद्र चावड़ा जसपाल सिंह मक्कड़ सुनीत तनेजा ईशान ढींगरा रिंकू वासुदेव प्रतीक वासुदेव गोकुल बनवारी लाल कालरा नितिन कालरा सुरजीत मदान भारत भूषण मोनू ढींगरा विक्की वासुदेव नीरज मदान प्रेम भल्ला हरीश छाबड़ा किशन तनेजा मुखी गोविंद राम सोनी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इंद्रा हैप्पी स्कूल के बच्चों ने लंगर सेवा में सहयोग किया अनमोल लव वंश खुराना केशव मयंक शर्मा मयंक सैन साहिल अंकित रितेश भगतानी सभी समाज के लोगों ने बच्चों के कार्य की सहराना की लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद चखा समाज के मुखी ने सभी को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।






