परशुराम जयंती को लेकर महुवा में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित

महुआ ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित ब्राह्मण समाज धर्मशाला महवा में राजेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज की मीटिंग आयोजित की गई| बैठक मेंसर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|
ब्राह्मण समाज की मीटिंग में ब्राह्मण समाज के सामाजिक उत्थान व सामाजिक कुरीतियों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई जिसमें विप्र बंधुओं ने अपने-अपने सुझाव दिए|ब्राह्मण समाज महुवा का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सर्वसम्मति से कार्यकारणी का गठन किया गया|वही वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव परहवन पूजन शोभा यात्रा निकालने का निर्णय सर्व समिति सेलिया गया|आगामी 20 अप्रैल रविवार को सायंकाल 4 बजे पुनः ब्राह्मण समाज महवा की मीटिंग आयोजित की जाएगी|
मीटिंग में ब्राह्मण समाज महवा अध्यक्ष ताराचंद शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजयशंकर बौहरा, विष्णु पाराशर, जगदीश भारद्वाज, दुर्गाप्रसाद अमोलक नगर, राधाकृष्ण भारद्वाज ,जीपी शर्मा , अशोक शर्मा गिरदावर, सत्यप्रकाश शर्मा सांथा वाले, गोपुत्र अवधेश अवस्थी,राजेंद्र शर्मा अमोलक नगर, रामगोपाल शर्मा पाली, सुमेर शर्मा अमोलक नगर,हरिओम अवस्थी दूलापुरा, विनोद शर्मा दीवली, योगेश अवस्थी पीटीआई ,गिर्राज शर्मा रसीदपुर, राधामोहन शर्मा हुड़ला, लोकेश अवस्थी, कन्हैया शर्मा, विशाल पाराशर ,प्रवीण शर्मा सरपंच प्रतिनिधि, पुरुषोत्तम शर्मा, मोहन तिवाड़ी,छोटू शर्मा, गौरव शर्मा ,कुशल शर्मा व अन्य विप्र बंधु मौजूद थे |






