उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का पूर्व मंत्री गोलमा देवी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत सत्कार

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मीणा के जनसुनवाई केंद्र खोहरा धोलाकुआँ स्थित जनसुनवाई केंद्र पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का विधायक राजेंद्र मीणा की अनुपस्थिति में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की धर्मपत्नी पूर्व मंत्री श्रीमती गोलमा देवी मीणा द्वारा सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीली लुगड़ी पहनाकर पुष्प माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत सत्कार किया ।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि प्रदेश की उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी के श्री महावीर जी दौरे पर विधायकजनसुनवाई कार्यालय खोहरा (धोलाकुआँ) पर मेरी अनुपस्थिति में पूर्व मंत्री गोलमा देवी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र महुवा के जनप्रतिनिधियों एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीली लुगडी के साथ माला पहनाकर गर्म जोशी के साथस्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर, भाजपामंडल अध्यक्ष बीजेपी खेड़ला राजबहादुर गुर्जर, महामंत्री विजेंद्र साँथा, रामवीर गुर्जर, मीडिया प्रभारी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, पप्पू रसीदपुर, धारा सिंह गुर्जर, मुकेश खिलचीपुर, रवि पटेल, वीरेंद्र मीना, ज्ञान सिंह गुर्जर, अजय सिंह राजपूत, सहित महुवा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






