केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री की अभिनव पहल ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’

Apr 13, 2025 - 19:33
 0
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री की अभिनव पहल ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
       केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र में अभिनव नवाचार ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ का शुभारम्भ हनुमान जयंती के पावन अवसर पर अलवर की ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा से किया गया। इसी क्रम में दुसरे दिन रविवार को ग्राम पंचायत दोंगड़ा में उसके कलस्टर कि ग्राम पंचायत बाघोड़ा, मूसाखेड़ा ब्रसंगपुर व चोरबसई तथा पंचायत नांगल सालिया में उसके कलस्टर के ग्राम पंचायत तिंगावा, झड़का, बघेरी खुर्द व तिजारा की ग्राम पंचायत ईशरोदा में उसके कलस्टर के ग्राम पंचायत बिछाला, लुहादेरा, मुँड़ाना इस प्रकार ग्राम पंचायत कमालपुर में उसके कलस्टर कि ग्राम पंचायत मसीत, मिठियावास, नाखनौल  में सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा आयोजित हुई। 
गांव में जाकर समस्या के समाधान के साथ विकास पर होगा काम- केन्द्रीय मंत्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद के रूप में अपने संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव पर पहुंच कर आमजन से रूबरू होकर न केवल उनकी समस्याओं निदान करना बल्कि विकास कार्यो को गति प्रदान करने का उदेश्य से सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति को मिले इसके लिए इस कार्यक्रम में उनकी जानकारी के साथ साथ उन योजनाओं में पंजीयन सुविधा प्रदान की जाएगी। पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव द्वारा ग्राम पंचायत दोंगडा ने पानी की समस्या से एवीगत कराते हुऎ झरने पर एनिकट बनाने का आग्रह किया जिस पर केंद्रिय मंत्री ने सरकारी योजनाओं के माध्यम से बेडा का बास एनिकट बनाने की घोषणा की जिससे झरने के आसपास के क्षेत्र में भुजल स्तर में सुधार होगा। कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
ई- गुरुकुल के तहत स्थानीय छात्रों को ग्राम पंचायत पर डिजिटल लाईब्रेरी की सुविधा - केंद्रिय पर्यावरण मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि युवा देश का भविष्य है और उन्हें अवसर प्रदान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराने हेतु अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन कराया गया, आगे भी इसे निरन्तर कराया जावेगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में अलवर सांसद खेल उत्सव में भाग लेने वाले खिलाडियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कहा कि हम जैसी ग्रामीण क्षेत्र की बालक-बालिकाओं को इस खेल उत्सव में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा की युवाओं को डिजिटल शिक्षा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के उदेश्य से अलवर संसदीय क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में ई लाइब्रेरी खुलवाने का उनका प्रयास है। इस पर तेजी काम प्रगति पर है जिसके तहत अभी तक 28 लाईब्रेरी का भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 20 लाइब्रेरी का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि  केन्द्र सरकार की अटल टिंकरिंग लैब योजना के माध्यम से जिलें के विद्यार्थीयों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने 12 ग्राम पंचायत को टी.बी. मुक्त होने पर दिए सर्टिफिकेट - उन्होंने कहा कि खैरथल-तिजारा जिलें को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत योजना के तहत जिले कि 71 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त घोषित किया गया है। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत मरीजों की जांच कर योजना के तहत प्रत्येक टी.बी. रोगी को प्रत्येक माह पोषण हेतू उनके खातो में 1000 रूपये दिए जा रहे है साथ ही पोषण किट प्रदान किये जा रहे है। सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत दोंगड़ा, चोरबसई, नांगल सालिया,  तिंगावा, झड़का, बघेरी खुर्द, बिछाला, मुँड़ाना, कमालपुर, मसीत, मिठियावास, नाखनौल टीवी मुक्त होने पर सर्टिफिकेट एवं मोमेंट दिया। उन्होने बाकी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को उक्त योजना के माध्यम से अपने गांव को टी.बी. मुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
प्रत्येक गांव को 11-11 पौधे भेंट, हर ग्राम पंचायत में होगी पौधशाला - केन्द्रीय वन मंत्री यादव ने ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ के प्रत्येक ग्राम पंचायत को 11-11 पौधे भेंट कर कहा कि इन पौधों के साथ ग्रामवासी अपने तरफ से 100 और पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधशाला बनाई जा रही है जिसमे नरेगा से दो श्रमिक भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक "पेड मां के नाम अभियान" को मां व धरती मां के प्रति अपनी कृतघ्यता प्रकट करने का अभियान बताते हुए सभी को अपनी मां के नाम एक पेड लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। 
पीएम सूर्य घर योजना से जुडकर उठाए लाभ बचत के साथ होगा पर्यावरण संरक्षण - उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से न केवल निर्बाध, निःशुल्क बिजली मिलेगी बल्कि इससे पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान भी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार 17 हजार रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है इस तरह लाभार्थी को कल 95000 की सब्सिडी दी जा रही है। अतिरिक्त विद्युत उत्पाद होने पर सरकार उस बिजली को खरीदेगी। उन्होेने आमजन से आह्वान किया कि इस योजना का लाभ उठाने हेतु सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन करावे। 
डेयरी सैक्टर को मजबूत करने, लखपति दीदी बनाने पर दिया जोर - उन्होंने कहा कि अलवर जिले के डेयरी सैक्टर को  विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।  राष्ट्रीय गोकुल मिशन के माध्यम से किसानों को अच्छी नस्ल के पशुओं के माध्यम से डेयरी क्षेत्र में विकसित हो, उन्होंने कहा की राजधानी के पास होने के कारण डेयरी का व्यापक मार्केट है जिसका लाभ उठते हुऎ हमें ईस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे  किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा आमजन को अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिल सकेंगें। उन्होंने लखपति दीदी योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  महिला स्वयं सहायता समूह माध्यम से जिले की महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ देकर उन्हें लखपति बनाया जाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबल प्रदान किया जाएगा। 
तिजारा विधायक महंत बालक नाथ ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा के माध्यम से अभिनव पहल की है इससे आमजन की समस्या का मौके पर ही निदान होने के साथ क्षेत्र के विकास का खाका भी तैयार होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल व शिक्षा में समान अवसर देने के लिए अलवर सांसद खेल उत्सव व ई-लाईब्रेरी जैसे अभिनव नवाचार किये जा रहे है। 
पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का मौके पर लाभ मिलेंगा तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निदान होगा।
विभिन्न विभागों की लगी स्टॉल, दी योजनाओं की जानकारी - कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा विभाग, विधुत विभाग, जलदाय विभाग, सरस डेयरी, राजीविका, बैकिंग सेवाओं आदि की स्टॉल लगाई गई जिनमें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मंच से अपने-अपने विभागों कि प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई। 
विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास- केंद्रिय जलवायु परिवर्तन मंत्री भुपेंद्र यादव ने कार्यक्रम में ग्राम दोंगडा, चोरबसई, बाघोडा, तिगांवा साहित वीभिन्न गांवों में इन्टरलोकिंग सड़के, नाली निर्माण, बोरिंग एंव टंकी निर्माण कार्य, गंदे पानी के निकासी हेतू पाइप लाइन कार्य, खेल मैदान का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला कलक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र, प्रधान तिजारा जेपी यादव, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, पूर्व जिला प्रमुख रेखा राजू यादव, संदीप दायमा, इंद्र यादव, अंजली यादव, मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित अनेक प्रबुध व्यक्ति, विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक तथा बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................